
नई दिल्ली। शनिवार का दिन देश के युवाओं के नाम रहा, जी हां, सही पढ़ा आपने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (12 जुलाई 2025) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को सीधे संबोधित करते हुए उन्हें देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, जिन युवाओं को नियुक्त किया गया है, वे देशभर के विभिन्न हिस्सों से चुने गए हैं और उन्हें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जैसे कई अहम विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
इससे न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि प्रशासन में भी नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता का संचार होगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, “युवा देश का भविष्य हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक नौजवानों को आगे बढ़ने का मौका मिले।” उन्होंने बताया कि सरकार लगातार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की युवा शक्ति और प्रतिभा की प्रशंसा कर रही है। भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया और पीएलआई स्कीम के जरिए 11 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रोडक्शन हो रहा है और भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा लोकोमोटिव निर्माता बन चुका है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj