
- मेढ़ना, बैलचंपा, लापो आदि क्षेत्रों में मिले अवैध डंप साइट
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम के साथ बेलचंपा, मेढ़ना, लापो आदि इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की। बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इन क्षेत्रों में पिछले चार-पांच दिनों से संजय कुमार का अभियान जारी है। बीते बुधवार देर रात्रि में भी उन्होंने इन क्षेत्रों का आकस्मिक दौरा कर कई संदिग्ध ट्रैक्टरों को दौड़ा कर भगाया था।
गुरुवार को भ्रमण के क्रम में उन्हें कोयल एवं दानरो नदी के किनारे अवैध उत्खनन के पुख्ता सबूत मिले हैं। ना केवल नदी की रेत पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के पहियों के निशान मिले, बल्कि रेत के ढेर भी लगे मिले इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी एसडीएम से शिकायत की कि वे लोग रात भर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाज के चलते नहीं सो पा रहे हैं। इसकी पुष्टि तब हुई, जब बाईपास टोल प्लाजा के कर्मियों ने भी एसडीएम को बताया कि यहां से अवैध बालू लगे ट्रैक्टरों का परिवहन जारी है। इसे लेकर एसडीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को नियमित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एसडीएम के साथ मौजूद अंचल अधिकारी सफी आलम ने संबंधित अमीन को भी निर्देशित किया कि जहां-जहां पर अवैध बालू डंप साइट पाए गए हैं, उनकी भूमि विवरणी यथा खाता प्लॉट आदि उपलब्ध करवाएं, ताकि दोषी लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोग इस अनैतिक कार्य को तथाशीघ्र छोड़ दें। अन्यथा बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK