
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में निर्माण-स्वामित्व-संचालन (बीओओ) अवधारणा पर आधारित न्यू कथारा कोकिंग कोल वाशरी के लिए अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। सीसीएल और मेसर्स ग्लोबल कोल एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (जीसीएमपीएल) के बीच आधिकारिक रूप से 10 जुलाई, 2025 को हस्ताक्षर किए गए।
सीसीएल की ओर से वाशरी निर्माण विभाग के महाप्रबंधक सुरेश तालंकर और कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार एवं जीसीएमपीएल के प्रबंध निदेशक ने हस्ताक्षर किए। इस समारोह में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एनके सिंह, सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित थे।
नई कथारा कोकिंग कोल वाशरी का निर्माण झारखंड के बोकारो जिले के कथारा क्षेत्र में किया जाएगा। इसकी नियोजित क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) होगी। लगभग 380 करोड़ रुपये की यह वाशरी परियोजना सीसीएल की चल रही आधुनिकीकरण और विस्तार रणनीति का हिस्सा है।
हस्ताक्षर समारोह में सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह ने कहा कि नई कथारा वाशरी परियोजना कोयले की गुणवत्ता में सुधार, परिचालन दक्षता बढ़ाने और हमारे हितधारकों को मूल्य प्रदान करने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। यह स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगा। क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगी। यह परियोजना भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत और कोकिंग कोल उत्पादन में आत्मनिर्भरता (मिशन कोकिंग कोल) के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।
इस अनुबंध के कार्यान्वयन में निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) शंकर नागाचारी एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) चन्द्र शेखर तिवारी का विशेष योगदान रहा। इस परियोजना की समय-सीमा 36 महीने है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK