झारखंड में 147 उप किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना करेगा एनसीडीसी

झारखंड
Spread the love

  • मात्स्यिकी महाविद्यालय का एनसीडीसी के अधिकारियों ने किया भ्रमण

गुमला। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के क्षेत्रीय निदेशक मोहम्मद सरफ़राज एवं वरिष्ठ सहायक अजीत कुमार (रांची) ने 4 जुलाई को मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण किया। सहकारिता क्षेत्र में एनसीडीसी की भूमिका और झारखंड में इसकी रणनीतिक पहलों पर केंद्रित एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

ये भ्रमण एवं प्रस्तुतीकरण संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। प्रस्तुति में विशेष रूप से किसान-मछुआरा उत्पादक संगठन (एफएफपीओ) की स्थापना पर जोर दिया गया, जिससे राज्य में मात्स्यिकी क्षेत्र को सशक्त किया जा सके।

उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने और सहकारी विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रस्तुति के पश्चात विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और एनसीडीसी प्रतिनिधियों के साथ एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें एनसीडीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रशिक्षण सुविधाओं और करियर के अवसरों पर चर्चा की गई।

इस दौरान गुमला जिले के एफपीओ सदस्यों ने अपने वास्तविक अनुभव और सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जिससे प्रतिभागियों को सहकारी व्यवस्था की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई।

इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने यह भी बताया कि एनसीडीसी झारखंड में 147 उप-किसान उत्पादक संगठनों (सब-एफपीओ) की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने जा रहा है। यह परियोजना राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास, रोजगार सृजन एवं सहकारी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह की अनुमति से आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी, सहायक प्राध्यापकगण, गैर शैक्षणिक कर्मचारी और संजय नाथ पाठक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK