कमजोर बच्चों को स्वस्थ बनाएगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विशेष अभियान शुरू

झारखंड
Spread the love

  • आरसीएच सभागार में अभियान निदेशक की अध्यक्षता में ओरिंएटेशन आयोजि‍त

रांची। शिशु मृत्यु दर कम करने और कमजोर बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के उद्देश्य से रांची जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पे विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन संस्थान के साथ प्रारंभ कर रहा है। इस अभियान के तहत 250 वोलेंटियर तैयार किये जाऐंगे, जो बच्चों को गोद लेने के साथ उनकी देखभाल का भी ध्यान रखेंगे।

इस अभियान के क्रियान्वयन को लेकर गुरूवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में ओरिंएटेशन का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की डॉ रूपल और अन्य प्रतिनिधियों ने प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में शिशु स्वास्थ्य कोषांग प्रभारी डॉ कमलेश, मातृत्व स्वास्थ्य कोषांग प्रभारी डॉ पुष्पा, आईईसी कोषांग प्रभारी डॉ लाल माझी, रांची सिविल सर्जन सहित सभी संबंधित कोषांगों के परामर्शी और समन्वयक मौजूद थे।

आईआईटी, मुंबई की ओर से तैयार हेल्थ स्पोकेन ट्यूटोरियल की मदद से स्टाफ को प्रशिक्षित किया जायेगा। हेल्थ स्पोकेन ट्यूटोरियल में 15 भाषाओं में बच्चों के पोषण सुधार से संबंधित 102 प्रकार के लेक्चर सिरीज हैं। लर्निंग एंड एक्शन प्रोटोकॉल में आईआईटी, मुंबई सहयोग करेगा।

अभियान निदेशक ने निर्देश दिया कि इस अभियान के कार्यान्वयन में एएनएम, स्वास्थ्य सहिया,  आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का पूरा सहयोग लें। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग की परामर्शी को निर्देश दिया की प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन लोगों का चयन करें, जिन्हें प्रशिक्षित कर मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य लिया जा सके। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर तैयार हो जाने से यह कार्यक्रम समुदाय स्तर तक पहुँचाने में आसानी होगी। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिसेफ से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया।

अभियान का मूल उद्देश्य गर्भवती धात्री माताओं के पोषण में सुधार और शिशु एवं बाल आहार पूर्ति के व्यवहारों पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाता का कौशल उन्मुखीकरण किया जाना है। अभियान के तहत नवजात बच्चों की देखभाल के लिए जन्म के बाद से ही कमजोर बच्चों की सूची तैयार कर गोद देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ ही गोद लेने वाले बच्चों के सेहतमंद होने तक वोलेंटियर हेल्थ मॉनिटरिंग करेंगे। 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *