मुहर्रम के जुलूस मार्गों की ड्रोन कैमरे से होगी जांच

झारखंड
Spread the love

  • शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलास्तरीय बैठक

आशीष कुमार वर्मा

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को मुहर्रम-2025 के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलास्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में त्योहार के दौरान जुलूस की समय-सारणी, रूट चार्ट, पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति और सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जुलूस मार्गों की ड्रोन कैमरे से जांच कराने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर स्थानीय समस्याओं के समाधान और पारंपरिक रूप से त्योहार के आयोजन को सुनिश्चित करने को कहा। अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

सिविल सर्जन को एम्बुलेंस व चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा संबंधित अभियंताओं को बिजली-पानी व रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक समेत सभी अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK