• दरभंगा जिले के कई गांवों में यात्रा संपन्न
• ग्रामीण क्षेत्रों में सभाएं, स्वागत, संवाद और आतिथ्य
• रूडी ने कहा कि समाज ने अब अपना प्रतिनिधि, अपना गारंटर ढूंढ लिया है, जो हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहेगा।
• क्षत्रिय समाज के गौरव व एकता पर बल
दरभंगा। सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा क्षत्रिय समाज के गौरव राणा सांगा के नाम पर प्रारंभ की गई सांगा यात्रा अब क्षत्रिय समाज के गौरव और संगठित चेतना का प्रतीक बनती जा रही है, जो पूरे बिहार में नई सामाजिक ऊर्जा और जागरूकता फैला रही है। इसी क्रम में यात्रा दरभंगा जिले के विभिन्न गाँवों में पहुँची, जहाँ ग्रामीण क्षत्रिय समाज के लोगों ने जोशीले स्वागत और आत्मीय आयोजनों से अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
इस दौरान सीवान से जदयू नेता अजय सिंह, बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य जयंती आयोजन समिति के वरिष्ठ संयोजक सदस्य, अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, डॉ भरत सिंह अझवल, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, उप प्रमुख मनोज सिंह, शिव नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, ई॰ सत्येन्द्र सिंह, डिहरामपुर के श्री सुमित सिंह, राजेश्वर राणा, खैरा के अरूण सिंह, कुंदन सिंह मुखिया, अमरजीत सिंहपुर मुखिया, पुरूषोतम सिंह डिहरामपुर, श्री हेमंत सिंह, बिट्टू सिंह, रिता सिंह, अनिल सिंह, निरंजन शर्मा सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित थे।
श्री रूडी ने कहा कि समाज ने अब अपना प्रतिनिधि, अपना गारंटर ढूंढ लिया है, जो हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहेगा। समाज का यह भरोसेमंद प्रतिनिधि न केवल आवाज उठाएगा बल्कि ज़िम्मेदारी भी निभाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की भूमिका अब केवल सहभागी नहीं, बल्कि दिशा निर्धारक होगी।
यात्रा की शुरुआत सिमरी चौक से हुई, जहाँ स्वागत समारोह हुआ। इसके बाद डिहरामपुर के दुर्गा मंदिर परिसर, सेनुआरा में पिंकु सिंह के आवास, खैरा में पंकज की बिस्किट फैक्ट्री, सजनपुरा में कुंदन सिंह के परिसर, और छोटाइपट्टी के शिव मंदिर में क्रमशः सभा, संवाद, आतिथ्य और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित हुए।
सभा में सांसद श्री रूडी ने कहा कि अब आपको किसी को खोजने की ज़रूरत नहीं, राजीव प्रताप रूडी आपके बीच आ गया है। मैं नेता नहीं, इस समाज का बेटा हूँ। उन्होंने क्षत्रिय समाज की दशा-दिशा पर भी विस्तार से बात करते हुए कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूँ, और क्षत्रिय समाज के हक और सम्मान के लिए भी हर संघर्ष को तैयार हूँ। हमें चार हजार गाँवों तक यह चेतना पहुँचानी है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj