लातेहार के सभी प्रखंडों में लगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

झारखंड
Spread the love

  • हजारों लोगों को विभिन्न योजना का मिला लाभ
  • सैकड़ों लोगों के बीच हुआ परिसंपत्ति का वितरण

लातेहार। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी प्रखंड मुख्यालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही, सैकड़ों लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

हर व्यक्ति को उचित लाभ मिले

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्‍य जिला के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार एवं विधिक सेवा प्राधिकार के योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिला के हर व्यक्ति को उचित लाभ मिले। वह अपने मौलिक अधिकार का उपभोग सही तरीके से करे इसके लिए न्यायालय हमेशा आपके साथ है। इसी उद्देश्‍य से आज झालसा द्वारा जिला के सभी थानों, प्रखंडों और 9 पंचायतों में कानूनी सहायता केंद्र खोले गये है। इसमें प्रधिकार द्वारा पारा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है। किसी तरह की कानूनी सहायता के लिए आप सिविल कोर्ट में आ सकते हैं। आपकी हर संभव मदद की जायेगी।

नियमों का पालन करने की अपील

श्री सिंह ने उपस्थित जनों को यातायात सहित अन्य नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के लिए भी अभिभावको को प्रेरित किया। उन्होंने मासिक लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। छोटे-मोटे वादों का निपटारा लोक अदालत के माध्य से करा लेने की अपील की। इस अवसर पर श्री सिंह ने लीगल ऐड डिफेंस कांउसिंल, पीड़ित मुआवजा स्कीम, कोर्ट फी एवं नालसा स्कीम के बारे में भी लोगों को बताया।

लोगों को योजनाओं का मिला लाभ

जिला के सभी प्रखंडों में हुए इस शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, कंबल, जॉब कार्ड, हरा राशन कार्ड, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, छड़ी, कृषि यंत्र, पशुपालन किट, बीज, पेंशन स्वीकृति पत्र, दाखिल खारिज स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किया गया। स्कूली छात्राओं के बीच गुरूजी क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का भी वितरण हुआ।

इनकी देखरेख में कार्यक्रम

लातेहार जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित इस विधिक सशक्तिकरण शिविर में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। इनकी ही देखरेख में सभी जगहों पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने लातेहार प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

इनके साथ लातेहार प्रखंड में अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अजय कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इन लोगों के नेतृत्‍व में शिविर

इनके अलावा हेरहंज प्रखंड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, चंदवा प्रखंड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय संजय दत्त द्विवेदी, बालुमाथ एवं बारियातु प्रखंड में सीजेएम विक्रम आन्नद, मनिका प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, बरवाडीह प्रखंड में एसडीजेएम प्रणव कुमार एवं गारू और महुआडांड प्रखंड में प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेटे उत्कर्ष जैन ने शिविर का नेतृत्व किया।

सभी विभागों के लगाये स्टॉल   

जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित इस मेगा विधिक सषक्तिकरण शिविर में श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाजिक सुरक्षा विभाग, जिला कल्याण, बाल कल्याण समिति, जिला जनसंपर्क, आपूर्ति विभाग एवं जेएसएलपीएस आदि के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को लाभांवित किया गया।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *