अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ झारखंड का दल

झारखंड
Spread the love

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्‍य का मान-सम्मान बढ़ाएं युवा : राजेश कुमार
  • अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना ही टीम का प्रमुख लक्ष्य : डॉ ब्रजेश

रांची। हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 23 से 26 जुलाई, 2025 तक होगा।

झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार एवं खेल निदेशक शेखर जमुआर के दिशा निर्देश के आलोक में झारखंड से 25 युवाओं का दल 21 जुलाई को कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुआ।

झारखंड से रवाना होने के पहले खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय में सभी प्रतिभागियों के साथ निदेशालय के अवर सचिव राजेश कुमार का परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों को ट्रैक सूट, झारखंड के पारंपरिक वेश एवं स्पोर्ट्स शूज दिया गया।

इस अवसर पर अवर सचिव राजेश कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र के अंतरराज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। झारखंड का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करें। तीनों विधाओं क्रमशः लोक नृत्य, लोक संगीत एवं भाषण  प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता बनकर आएं।

इस अवसर पर राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाना ही इस टीम का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य के प्राप्ति के लिए अपना एफर्ट सामूहिक रूप से लगाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में झारखंड के 25 सदस्यीय का एक दल हरियाणा के लिए रवाना हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर से लगभग 900 प्रतिभागी भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों की अनूठी सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन क्षमता, भाषाओं, शैक्षिक पहलों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित और साझा करेंगे।

झारखंड के युवा लोकगीत, लोकनृत्य और डिक्लेमेशन के माध्यम से अपनी कला संस्कृति और अपने राज्य के अनूठी क्षेत्रों की अनूठी सांस्कृतिक विरासत का परिचय देंगे।

झारखंड का प्रतिनिधित्व लोकगीत में नवीन किशोर, रोहित कुमार, अंजलि प्रियंका कन्डुलना, आशा केरकेट्टा, अभय सुरीन, अजित महली, स्वेता कुजूर, एंजेला डुंगडुंग, संजिता आईन्द, वर्षा अंजली कुजूर करेंगे।

लोकनृत्य में पुरुषोत्तम कुमार, अनिल राजभर, बॉबी कुमार, अमित कुमार गंझू, वर्तिका कुमारी, पूनम एक्का, सुधा लकड़ा, अनुप्रिया कुजूर, स्वेता केरकेट्टा, खुशी कुमारी।

डिक्लेमेशन में दिवाकर आनंद, आस्था कुमारी, प्रणव राम तिवारी प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

टीम का नेतृत्व डॉ हैप्पी भाटिया, नोडल पदाधिकारी एवं डॉ. मनीष चंद्र टुडू, एस्कॉर्ट पदाधिकारी संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रशाखा पदाधिकारी प्रकाश वर्मा भी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK