
रांची। बीआईटी मेसरा के ईसीई विभाग के कम्युनिकेशन एंड स्मार्ट डिवाइसेज़ पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत डॉ सुमित चक्रवर्ती (एसोसिएट प्रोफेसर केनेसॉ स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए) के ऑनलाईन प्लेनेरी सत्र के साथ हुई। उन्होंने 5जी तकनीकों एवं सैल्युलर यूएवी ऐप्लीकेशन्स के महत्व पर रोशनी डाली।
प्रोफेसर गणपति पांडा (प्रोफेसर एवं रीसर्च अडवाइसज़र), सी.वी. रमन (ग्लोबल युनिवर्सिटी-उड़ीसा, भुवनेश्वर) ने विभिन्न प्रकार की सिगनल प्रोसेसिंग तकनीकों और चिकित्सा विज्ञान एवं रोज़मर्रा के जीवन में इनके अनुप्रयोगों के बारे में बताया।
डॉ राजीव कुमार रंजन (एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, आईएसएम, धनबाद) ने नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वीएलएसआई टेक्नोलॉजी जैसे मेमरिस्टर आधारित एम्युलेटर डिज़ाइन पर जानकारी दी।
डॉ मनीष ओकाडे (एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला) ने साइबरवर्ल्ड की सुरक्षा के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और इसके विभिन्न अनुप्रयोगों जैसे ब्लॉकचेन आधारित डिग्री, सेंट्रल बैंकिंग सिस्टम आदि पर ज़ोर दिया।
छह टेकनिकल सत्र में 47 पेपर प्रस्तुत किए गए। डॉ विजय नाथ, डॉ के.के. सेनापति, डॉ एस.एस. साहु ने सत्र की अध्यक्षता की। टेकनिकल सत्रों के बाद सर्टिफिकेट वितरण सह समापन समारोह का आयोजन हुआ।
स्मापन सत्र के दोरान डॉ गजेन्द्र कुमार मिश्रा ने सम्मेलन की पूरी यात्रा पर अपने विचार रखे। सम्मेलन के चेयरमैन प्रोफेसर संजय कुमार ने विभागीय अनुसंधान गतिविधियों पर रोशनी डाली।
प्रोफेसर एस.एस. सोलंकी, प्रोफेसर एवं डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज़ ने सम्मेलन के परिणामों को दर्शाया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगरपालिका प्रशासन निदेशालय की निदेशक नैंसी सहाय थीं। इस अवसर पर प्रस्तुत किए सभी पेपर्स को स्कोपस इंडेक्स्ड आईईईई एक्स्प्लोर में प्रकाशित किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK