सरला बिरला पब्लिक स्कूल में इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘इंद्रप्रस्थ’ का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • शेयर बाजार की अनिश्चितताओं, उतार-चढ़ाव के बारे में जाना

रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट-‘इंद्रप्रस्थ 2025’ का शुभारंभ किया गया। रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं और मार्गदर्शक शिक्षकों ने पूर्ण निष्ठा, रचनात्मकता एवं उत्साह के साथ किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद स्वागत गीत और गणेश वंदना ने वातावरण को सांस्कृतिक आभा से भर दिया।

कॉमर्स फेस्ट ‘इंद्रप्रस्थ’ का मूल उद्देश्य छात्रों में व्यावसायिक दृष्टिकोण, वित्तीय साक्षरता और उद्यमशील कौशल को प्रोत्साहित करना है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विविध रोचक, ज्ञानवर्धक और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसे विद्यार्थियों की तार्किक सोच, सृजनात्मकता और टीम भावना को उभारने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई थीं।

फेस्ट के पहले दिन ‘बुल एंड बियर’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने शेयर बाजार की अनिश्चितताओं, उतार-चढ़ाव और व्यापारिक रणनीतियों का रोमांचकारी अनुभव प्राप्त किया। दूसरे दिन ‘बिडिंग वॉर्स’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन की गतिविधियां ‘एस्केप रूम’ और ‘हैच पिच’  विद्यार्थियों की रणनीतिक क्षमता, समस्या-समाधान कौशल तथा टीमवर्क को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएंगी।

इस वाणिज्यिक महोत्सव में रांची और आसपास के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, सेंट ऐनीस कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (रांची), विद्या विकास पब्लिक स्कूल, लोयोला कॉन्वेंट स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल शामिल हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने कहा, ‘आज की वैश्विक और प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था में वाणिज्य शिक्षा न केवल छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर करती है, अपितु उन्हें भारत के आर्थिक विकास में सक्रिय सहभागी भी बनाती है।‘

बुल एंड बियर के विजेता

  • प्रथम – दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची
  • द्वितीय – लोयोला कॉन्वेंट स्कूल, रांची
  • तृतीय – डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK