
- उपायुक्त की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
गणपतलाल चौरसिया
मला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक 1 जुलाई को हुई। इसमें उपायुक्त को वरीय पदाधिकारियों ने खाद्य गोदामों के निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी दी।
इस संबंध में उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोदामों में राशन के रखरखाव एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। बरसात के मौसम में खाद्यान्न का रखरखाव सही से करें, जिससे राशन खराब नहीं हो। जिले के सभी राशन गोदाम एवं पीडीएस दुकानों में साफ-सफाई और स्टॉक के समुचित रखरखाव सहित उपभोक्ताओं के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों को गोदामों में स्टॉक रजिस्टर, वेट मशीन, सीसीटीवी कैमरा, सड़क की खराब स्थिति इत्यादि की सभी संबंधित जानकारी प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त गोदाम के भवन की स्थिति खराब होने के कारण गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट करने के सम्बन्ध में भी बताया गया।
उपायुक्त ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि उक्त सभी कमियों को यथाशीघ्र दूर किया जाए, जिससे खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके। राशन कार्डधारियों को सुगमता से राशन प्राप्त हो।
उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि डीलरों के माध्यम से उचित मूल्य पर खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बनी रहे। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया।
उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी पीडीएस दुकानों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे खाद्य आपूर्ति में पारदर्शिता बनी रही।
इस बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, गुमला सदर, अनुमंडल पदाधिकारी,बसिया, अनुमंडल पदाधिकारी,चैनपुर, एलआरडीसी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK