सांप के काटने पर करें झाड़-फूक नहीं करें, अस्‍पताल जाएं : थाना प्रभारी

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

विशुनपुरा (गढ़वा)। बरसात का मौसम शुरू होते ही विशुनपुरा थाना क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताजा मामला पिपरी कला गांव का है, जहां एक महिला की जान सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई।

जानकारी के अनुसार, महिला को सांप ने काट लिया था, लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने में लगे रहे। देर होने के कारण महिला की मौत हो गई।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्पदंश की स्थिति में तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराएं। झाड़-फूंक में समय गंवाना जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इसी तरह के अंधविश्वास की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

थाना प्रभारी ने आगे कहा, “कृपया झाड़-फूंक के जंजाल में न फंसें। सांप काटने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत पहुंचें और उचित इलाज कराएं। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 या मेरे मोबाइल नंबर 6388600257 पर संपर्क करें।”

राहुल सिंह ने ग्रामीणों से जागरुकता अपनाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK