झारखंड के 9 जिलों 10 अगस्त से एमडीए राउंड का आयोजन

झारखंड सेहत
Spread the love

  • लगभग 1.27 करोड़ लोगों को दवाएं खिलाने का लक्ष्य

रांची। भारत सरकार के दिशानिर्देश पर अब देश में फाइलेरिया से प्रभावित सभी राज्यों में प्रत्येक वर्ष दो चरणों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) यानी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 अगस्त से 9 जिलों में (चतरा, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार, दुमका) में तीन दवाओं डीईसी, एल्बेंडाज़ोल एवं आइवरमेक्टिन के साथ आईडीए राउंड चलाया जायेगा। झारखंड सरकार, लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथीपांव) के उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के फलस्वरूप 23 जुलाई को रांची में अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टेट टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 अगस्त से आयोजित होने वाले एमडीए कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर से प्रखंड के प्रत्येक गांव की आबादी तक सम्पादित की जाने वाली सभी गतिविधियां सही रूप से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम की सफलता में कोई भी कमी नहीं रह जाये।

श्री सिंह ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण बिल्कुल नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी लाभार्थी, फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन प्राशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही करें। इसके साथ ही फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए एमडीए कार्यक्रम के दौरान दवाएं खाना कितना महत्वपूर्ण है, इसका प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से होना चाहिए, ताकि समुदाय में इसके प्रति जागरुकता बढे।

अपर मुख्‍य स्वास्थ्य सचिव ने शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग, पेयजल और स्वच्छता विभाग से एमडीए राउंड में सहयोग करने की अपील की। साथ ही अन्य विभाग जैसे आजीविका, पीएचईडी एवं अन्य सहयोगी विभागों की सहायता लेने की भी बात कही।

बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेन्द्र कुमार सिंह ने एमडीए कार्यक्रम की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 9 जिलों में चलने वाले अभियान में 80 चिन्हित प्रखंड की लगभग 1.42 करोड़ आबादी में से 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

डॉ सिंह ने कहा कि एमडीए की सफलता के लिए सूक्ष्म कार्य-योजना एवं मॉनिटरिंग एवं सपोर्टिव सुपरविजन पर विशेष बल दिया जा रहा है। एमडीए राउंड के दौरान प्रत्येक दिन शाम में जिला और प्रखंड स्तर पर दवा सेवन की स्थिति पर बैठक कर जायजा लिया जाएगा। वहीं, एमडीए राउंड के मध्य में राज्य स्तर पर समीक्षा बैठक भी होगी।

डॉ सिंह ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है। फाइलेरिया के उपचार के साथ में इसकी रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है। एमडीए के जरिए ही फाइलेरिया की रोकथाम एवं उन्मूलन संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि समुदाय के सभी लोग 5 साल तक लगातार साल में केवल एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओ का सेवन करें तो राज्य से फाइलेरिया का उन्मूलन संभव है।

इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल स्वास्थ्य, एवं ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *