संपूर्णता अभियान के तहत ‘सम्मान समारोह’ एवं ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में विकास के कई मानकों पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए नीति आयोग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस क्रम में 30 जुलाई को नीति आयोग के “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट के शुभारंभ का आयोजन” टाउन हॉल मैदान में किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इसमें उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय सांसद, विधायक प्रतिनिधि, नीति आयोग से जुड़े प्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

जिले में नीति आयोग के निर्देश पर 4 जुलाई, 2024 से सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया था, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा,आजीविका एवं कौशल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किए गए थे। इन क्षेत्रों में गढ़वा जिले ने उल्लेखनीय प्रगति कर भारत सरकार एवं नीति आयोग के सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की।

इस समारोह का उद्देश्य उन विभागों, अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित करना था जिन्होंने संपूर्णता अभियान के दौरान उल्लेखनीय योगदान दिया और जिले को आकांक्षी जिलों में उत्कृष्ट श्रेणी में स्थान दिलाया।

आकांक्षा हाट का शुभारंभ

इस अवसर पर ‘आकांक्षा हाट’ का भी विधिवत उद्घाटन किया गया, जो स्थानीय उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है। इसमें स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, कृषि आधारित उत्पादकों एवं स्टार्टअप्स द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ उनके उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। आकांक्षा हाट में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, बैंक, शिक्षा विभाग, मत्स्य, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं जेएसएलपीएस आदि विभागों के स्टाल लगाए गए थे।

अधिष्ठापित किए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण उपायुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त समेत उपस्थित जिले के पदाधिकारियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया। आकांक्षा हाट जैसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य “vocal for local” को बढ़ावा देना तथा जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।

प्रशासन का संदेश

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा एक आकांक्षी जिला है और मझीयाँव एक आकांक्षी प्रखंड है। भारत सरकार तथा नीति आयोग के द्वारा इसका नामकरण किया गया है। ऐसे आकांक्षी जिलों एवं प्रखंडों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत पिछले तीन-चार सालों से इसको लेकर कार्य किए जा रहे है।

आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को कहा कि यह सफलता पूरे प्रशासनिक तंत्र, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सम्मिलित सहभागिता का परिणाम है। उन्होंने आगे भी इसी भावना से कार्य करने की अपील की, जिससे विकास की यह गति बनी रहे।

मील का पत्थर साबित होगा

उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि टाउन हॉल मैदान में आयोजित “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट” के माध्यम से आज हम उनलोगों को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने समाज के समग्र विकास में सराहनीय कार्य किया है। ये आगे आने वाले समय में जिले के अन्य कार्यक्रमो को ठोस दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

नीति आयोग के पिपिआईए फेलो ऋषिकेश रंजन ने गढ़वा जिले द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे देश के अन्य आकांक्षी जिलों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बताया।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *