स्वास्थ्य मंत्री ने 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

झारखंड सेहत
Spread the love

  • कहा, अब हर जिला बनेगा इलाज का सशक्त केंद्र
  • राज्‍य सरकार दे रही निजी अस्पताल जैसी सुविधा

रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम का आयोजन नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में किया गया। यह अब तक की सबसे बड़ी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारा सपना है कि झारखंड को मेडिकोज़ सिटी बनाएं। हर व्यक्ति को उसके जिले में बेहतर इलाज मिले, इसी सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। नवनियुक्त डॉक्टरों को ना केवल सम्मान, बल्कि जिम्मेदारी भी दी जा रही है। अब हर डॉक्टर अपने अस्पताल का ‘स्वास्थ्य मंत्री’ है।

डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकार पहली बार विशेषज्ञ डॉक्टरों को बीड आधारित सैलरी और पसंद की पोस्टिंग दे रही है। इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा। सेवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, प्रबंध निदेशक जेएमएचआईडीपीसीएल अबु इमरान सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अगले तीन वर्षों के प्रमुख लक्ष्य

  • झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज
  • रिम्स-2 का शिलान्यास, बनेगा एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल
  • न्यूरो और नेफ्रो के लिए डेडिकेटेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
  • बाइक एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ
  • रिनपास का शताब्दी समारोह

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करते हुए राज्य के 9 जिलों में जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। साथ ही आरसीएच कैंपस में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन भी किया गया। इसमें बीपी, शुगर, आंख जांच, दवा वितरण, आयुष्मान भारत और आभा कार्ड निर्माण जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

नियुक्ति सिर्फ नौकरी नहीं, मिशन है

अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह नियुक्ति सिर्फ नौकरी नहीं, एक मिशन है, ताकि राज्य के हर कोने में विशेषज्ञता पहुंचे। सदर अस्पताल निजी अस्पतालों जैसी सुविधा दें। रांची का सदर अस्पताल देश के टॉप मॉडल्स में गिना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारे नवाचार पर प्रजेंटेशन के लिए आग्रह किया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *