
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दुखद खबर आई है, जहां बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। तेज बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रांतीय सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में ‘वर्षा आपातकाल’ घोषित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाहौर, फैसलाबाद, ओकारा, साहीवाल, पाकपट्टन और चकवाल में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इन इलाकों में 125 से ज्यादा घर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। घायलों का इलाज जारी है और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी चिकित्सा इकाइयों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हालात को देखते हुए रावलपिंडी समेत अन्य जिलों में वर्षा आपातकाल लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रांतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और बचाव दलों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसके साथ ही नदियों और नालों में जलस्तर के बढ़ने की आशंका को देखते हुए पहले से ही चेतावनी जारी कर दी गई है।
26 जून को मानसून की पहली बारिश के बाद से अब तक पूरे पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या 170 पहुंच गई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK