
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
घाघरा निवासी चक्रधारी सिंह वर्ष 2007 से 2017 तक बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे। 11 हजार वाट के पोल पर काम करने के दौरान उन्हें बिजली का करेंट लग गया था, जिससे इनका पैर क्षतिग्रस्त हो गया। अब वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। उपायुक्त के समक्ष उन्होंने बैटरी चलित तीन पहिया साईकिल प्रदान करने का अनुरोध किया।
रामवृक्ष उरांव ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवासी रिंकू यादव द्वारा देवाकी गांव के कुछ लोगों को बहला फुसलाकर ईंट भट्ट में काम करने के लिए यूपी ले जाया गया। हालांकि काम हो जाने के बाद इन्हें मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री उज्ज्वला झारखंड योजना के तहत कार्य कर रही एजेंसी लानारसि इंफ्रा प्राईवेट लि. द्वारा कर्मियों को भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी द्वारा काम करा लिया गया। पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी हैं।
जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर पेंशन, राशन, आधार कार्ड से जुड़े कई मामलों का ऑन द स्पाट निपटरा किया गया। जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर राशन, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा एवं आधार कार्ड से जुड़े कई आवेदन उपायुक्त के समक्ष आए।
जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50 आवेदक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, सरकारी सहायता, रोजगार, राशि, जमीन ऑनलाइन करने के सम्बन्ध में,आर्थिक सहायता स्थानांतरण, बकाया, मानदेय, अनुकंपा नियुक्ति एवं शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम है। प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK