उपायुक्त ने गुरदरी पंचायत में विशेष शिविर का किया निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

  • ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
  • ग्रामीण योजनाओं से लाभांवित

गणपत लाल चौरसिया

गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विशुनपुर प्रखंड अंतर्गत पाट क्षेत्र स्थित गुरदरी पंचायत का दौरा किया। उपायुक्त के निर्देश पर पंचायत भवन में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें स्वास्थ्य, आधार कार्ड, राशन, पेंशन, पोषण अभियान, केसीसी, मनरेगा सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। संबंधित विभागों ने मौके पर ही सेवा प्रदान करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया।

मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि आपकी उपायुक्त आज आपके बीच, आपकी समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने आई हैं। आप आवेदन में अपना नाम एवं पता स्पष्ट रूप से लिखें, ताकि समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया में आपसे संपर्क स्थापित किया जा सके।

उपायुक्त ने इस सुदूरवर्ती पीवीटीजी क्षेत्र में पहुंचकर यह सुनिश्चित किया कि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ग्रामीणों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र की सुविधा, माइनिंग क्षेत्र में स्थानीय रोजगार, आधार पंजीकरण में आ रही कठिनाइयों और जन्म प्रमाण पत्र निर्माण की मांग की गई।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि 22 से 25 जुलाई तक गुरदरी पंचायत भवन में विशेष आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शिविर उपरांत यदि किसी का आधार नहीं बनता है तो वे सीधे उपायुक्त के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पेंशन योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। साथ ही गोद भराई रस्म के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी।

इससे पूर्व उपायुक्त ने विशुनपुर प्रखंड के विभिन्न संस्थानों का भी दौरा किया। उन्होंने विशुनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र, वन धन विकास केंद्र, सीएचसी केंद्र, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र एवं निर्माणाधीन एमपीसी सेंटर, अमतीपानी का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने निर्माणाधीन एमपीसी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, सीएचसी केंद्र अंतर्गत एमटीसी सेंटर के सभी बेड्स का उपयोग सुनिश्चित करने और एसएएम एवं एमएएम श्रेणी के बच्चों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वन धन विकास केंद्र में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदियों के प्रयासों की सराहना की तथा उनके व्यापार विस्तार के संबंध में संवाद किया।

भ्रमण कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ विशुनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी, अंचल अधिकारी शेखर वर्मा, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, हिंडालको के ऑपरेशन हेड शत्रुजीत कुमार, सहायक महाप्रबंधक प्रदीप भालेकर, खान प्रबंधक योगेन्द्र लिलहरे, सीएसआर हेड नीरज कुमार तथा सीएसआर अधिकारी राकेश तिवारी एवं अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *