
- पथ निर्माण की बैठक में उपायुक्त ने दिये सख्त निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पथ व पुल निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक 30 जुलाई को हुई।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत वर्ष 2022-23 व 2023-23 के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के पथों/पुल योजनाओं एवं मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के पथों की समीक्षा की गई। योजना पूर्ण करने के कारण की पृच्छा की गई। उपायुक्त ने लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।
उपायुक्त ने कहा पुरानी योजनाओं का लंबित होना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं का समय से पूर्ण नहीं होने से आमजनों को विशेषकर बारिश के मौसम में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
राष्ट्रीय उच्च पथ अंतर्गत कुडू-घाघरा मुख्य पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए नालियों के मरम्मत के निर्देश अभियंता, एनएच को दिये गये। मुख्य पथ में नगर परिषद क्षेत्र में छूटे हुए नाली का निर्माण कार्य का निर्देश नगर परिषद को भी दिया गया।
पथ प्रमंडल अंतर्गत लंबित पथों, नगर परिषद क्षेत्र के बड़ा तालाब से राणा चौक पथ में ब्लैकटॉप का कार्य की समीक्षा की।
बारिश के मौसम को देखते हुए सभी अभियंता को अपने-अपने योजनाओं में क्षतिग्रस्त, कीचड़मय और जलजमाव वाले पथों में स्टोन डस्ट व बालू भराव का कार्य करने का निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो समेत अन्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK