मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

झारखंड
Spread the love

गुमला। मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में गायन, चित्रकला, कोलाज निर्माण एवं क्विज प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

गायन प्रतियोगिता में प्रसन्न पांडेय एवं निकी केरकेट्टा ने प्रथम, प्रज्ञा सेरीन एक्का ने द्वितीय और सोनू कुमार महतो एवं शृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में स्वाति हिमा खलखो ने प्रथम, निकीता कुमारी ने द्वितीय एवं सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कोलाज निर्माण प्रतियोगिता में लालसा तिर्की, शैली कच्छप एवं निकी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रस्सन पांडेय एवं हर्ष तिवारी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निकीता कुमारी एवं आदित्य कुमार की टीम द्वितीय स्थान पर और ऋद्धिमा ओझा एवं प्रिया गुप्ता की टीम तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सहायक प्राध्यापक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी  आनंद वैष्णव एवं डॉ. प्रसांता जाना (परिसर प्रभारी) ने किया।

डॉ. तासोक लेया, डॉ. स्टैनजिन गावा और डॉ. मनमोहन कुमार ने अपने उद्बोधनों में मछुआरा दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को सतत मत्स्य पालन के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।

मौके पर महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ. के. एस. विजडम, डॉ. अशरफ मलिक एवं सुश्री धनलक्ष्मी, गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं श्री संजय नाथ पाठक की सक्रिय उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK