
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। एनएच-143ए के लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुआवजा भुगतान के लिए शिविर का आयोजन 21 से 29 जुलाई, 2025 तक किस्को व सेन्हा अंचल होगा। शिविर में रैयतों से खतियान की छायाप्रति, अद्यतन लगान रसीद, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, इण्डमिनिटी बॉण्ड पेपर, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, दो रंगीन फोटो प्राप्त करने एवं अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
यह शिविर सदर अंचल अंतर्गत 21 जुलाई को ग्राम निंगनी के रैयतों के लिए पंचायत भवन निंगनी में, बंजार किस्को ग्राम के रैयतों के लिए 22 जुलाई को सहेदा सामुदायिक भवन में, ग्राम जोरी के रैयतों के लिए सहेदा सामुदायिक भवन में 23 जुलाई को, कैमो ग्राम के रैयतों के लिए तहसील कचहरी कैमो में 24 जुलाई को, ग्राम सहेदा के रैयतों के लिए 25 जुलाई को सहेदा सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
किस्को अंचल अंतर्गत बेटहठ ग्राम के रैयतों के लिए 23 जुलाई और 24 जुलाई को पंचायत भवन बेटहठ में, अरैया ग्राम के रैयतों के लिए 25 जुलाई व 26 जुलाई को पंचायत भवन अरैया में, पतरातू ग्राम के रैयतों के लिए 28 जुलाई और 29 जुलाई, 2025 को अखाड़ा नवाटोली अरैया में आयोजित किया जाएगा।
सेन्हा अंचल अंतर्गत सेन्हा ग्राम के रैयतों के लिए 21 जुलाई को नौदी आंगनवाड़ी केंद्र सेन्हा में, चंदकोपा ग्राम के रैयतों के लिए 23 जुलाई को आंगनवाड़ी केंद्र चंदकोपा में, अरु ग्राम के रैयतों के लिए 25 जुलाई को फुटबॉल मैदान पंचायत भवन के समीप और बनसरी ग्राम के रैयतों के लिए 26 जुलाई, 2025 को सामुदायिक भवन गुड़िया टोली बनसरी में आयोजित किया जाएगा।
शिविर का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निर्धारित है। उक्त जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK