
आशीष कुमार वर्मा
चाईबासा। जिले के न्यू कॉलोनी नीमडीह क्षेत्र में रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान सुमित यादव के रूप में हुई है, जो प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट था। ट्रक भी चलाता था। घटना रविवार रात करीब 10:50 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुमित को फोन कर घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर के बाहर मिला, अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सुमित को मोहल्लेवालों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में सुमित ने दम तोड़ दिया।
मृतक का मोबाइल भी घटना के बाद से गायब है, जिससे पुलिस यह आशंका जता रही है कि हत्या के पीछे कोई साजिश हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, सुमित यादव जमीन के कारोबार के साथ-साथ लोन में ली गई गाड़ियों की रिकवरी का भी काम करता था।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार और एसडीपीओ बहामन टुटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी है। अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुटी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK