केंद्र सरकार एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर गंभीर : भारी उद्योग मंत्री

झारखंड
Spread the love

  • एचईसी के मुद्दों पर भारतीय मजदूर संघ ने मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के साथ की बैठक

रांची। नई दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से भारतीय मजदूर संघ, झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने 24 जुलाई को मुलाकात की। बैठक में हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

इस प्रतिनिधिमंडल में बीएमएस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, प्रदेश मंत्री संतोष कुमार, आनंद साहू, एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री सह प्रदेश मंत्री रमाशंकर प्रसाद शामिल थे।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एचईसी से संबंधित समस्याओं का विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इसके आधार पर मंत्री और प्रतिनिधियों के बीच लंबी एवं गंभीर चर्चा हुई।

मंत्री कुमारस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्र में लगातार बैठकों का आयोजन हो रहा है।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि एचईसी के रिवाइवल (पुनरुद्धार) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करना और संस्था को पुनः कार्यशील बनाना है।

मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार कुछ सकारात्मक और ठोस निर्णय लेगी, जिससे ना केवल वहां कार्यरत कर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि एचईसी परिसर और उससे जुड़े परिवारों को भी एक नया भरोसा मिलेगा।

बैठक के अंत में भारतीय मजदूर संघ ने केंद्रीय मंत्री से एचईसी परिसर का दौरा करने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही एचईसी का दौरा करेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK