
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर 30 जुलाई, 2025 को विशुनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय युवाओं, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से पुनः अपील की है कि वे रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि “रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है, जिससे किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है। यह कार्य न केवल सामाजिक दायित्व है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।”
आगामी तिथियों में जिले के अन्य प्रखंडों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने निवासियों से अपील की कि वे अपने निकटवर्ती शिविर में उपस्थित होकर इस जनहितकारी अभियान में सहभागी बनें। जीवन रक्षा के इस पुनीत कार्य में योगदान दें।
ये तिथिवार शिविर
31 जुलाई – पालकोट
1 अगस्त – सिसई
2 अगस्त – चैनपुर
4 अगस्त – कामडारा
5 अगस्त – रायडीह
6 अगस्त – बसिया
7 अगस्त – डुमरी
8 अगस्त – जारी
11 अगस्त – घाघरा
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK