- साइकिल क्रय में गुणवत्ता पर किसी भी हाल में समझौता न हो
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिले में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले साइकिल की समीक्षा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के साथ की। उन्होंने प्रखंडवार स्कूली बच्चों की संख्या के अनुपात में वितरित की जाने वाले साइकिल की संख्या की समीक्षा करते हुए इन पर अनुमोदन दिया।

बैठक में कल्याण विभाग द्वारा प्रखंडों के सभी सरकारी विद्यालयों में नामांकित अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण पर सहमति बनी।
उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से साइकिल वितरण की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया और कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात पुनः होने वाली बैठक में प्रस्ताव अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें।
साथ ही, निर्देश दिया कि साइकिल क्रय के समय साइकिल की गुणवत्ता पर अवश्य ध्यान दिया जाय, ताकि बाद में किसी तरह की शिकायत नहीं आए। उन्होंने निर्देश दिया कि साइकिल वितरण में पारदर्शिता बरती जाय किसी भी हाल में डुप्लीकेसी न हो।
उपायुक्त ने साइकिल वितरण में अनियमितता न हो इसके लिए परियोजना निदेशक आइटीडीए को सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में कुल नामांकित छात्र-छात्राएं और प्रखंडों से अनुमोदन के लिए प्राप्त सूची का मिलान किये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में गत वित्तीय वर्ष में साइकिल वितरण की भी समीक्षा की गई। मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप और जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK