
- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
पलामू। उपायुक्त श्रीमती समीरा एस की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में डीसी ने डीएमओ से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन एवं खनन विभाग की कार्रवाई की जानकारी ली। डीएमओ सुनील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जून में खनन विभाग स्तर से अब तक अवैध परिवहन व खनन कर रहे 15 वाहनों को जब्त किया गया है। साथ ही, 9 लाख 62 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया। 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। वन प्रमंडल पदाधिकारी स्तर से अवैध खनन से जुड़े 4 वाद दायर किया गया है।
जिला परिवहन कार्यालय के तरफ से 18 वाहनों को जब्त कर 7 लाख 89 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावे अलग-अलग अंचलों के द्वारा की गयी कार्रवाई में 30 वाहन ज़ब्त किये गये है। इसमें सबसे अधिक पाटन, नवाजयपुर में 6 वाहन ज़ब्त किये गये हैं।
इसी क्रम में डीएमओ ने बताया कि विभिन्न अंचलों में अवैध बालू उठाव को रोकने को लेकर 17 स्थानों पर ट्रेंच कटिंग की कार्रवाई की गयी है। 24 चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है।
इसके अलावे पत्थर खनिज से जुड़े 55 लाइसेंस को रद्द किया गया है। पत्थर खनिज के रद्द किये गये खनन पट्टों की संख्या 9 है। बैठक में जिन अंचलों से संयुक्त कार्रवाई का प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है, उन अंचल अधिकारियों से हर माह ससमय रिपोर्ट भेजने की बात कही गयी।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें।
समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण, आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी, एएसपी, अपर समाहर्ता, छत्तरपुर एसडीएओ, हुसैनाबाद एसडीओ, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK