
- प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों को उप विकास आयुक्त ने किया ब्रीफ
संजय यादव
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों के मद्देनजर सूचना भवन सभागार में सभी नव-चयनित सूचना सह सहायता कर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें रविवार को कार्य आवांटित किया गया। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में यह कार्य हुआ।
ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी सूचना सह सहायता कर्मियों का कार्य सिर्फ बिछड़े हुए कांवरिया बंधुओं को उनके परिजन से मिलाना ही नहीं है, बल्कि पूरे सेवाभाव व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नई तकनीकों के उपयोग का सहारा भी ले सकते हैं। बम भाईयों के पता को ढूंढ कर उनके परिवार से उनका संपर्क करवा सकते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारे देवघर के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में फैले हुए सूचना सह सहायता केंद्रों को हीं सिर्फ आपस में नहीं जोड़ा जाएगा, बल्कि सूचना तंत्र को तकनीकी रूप से और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि बिछड़े हुए कांवरिया बंधुओं को उनके परिजन से मिलाने में सहूलियत हो सके।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केन्द्र, 3 बाइक दस्ता की टीम एवं 2 टोटो चौबीसो घंटे कार्यरत रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित सविधा मुहैया करायी जा सके।
मेला के दौरान बाबा नगरी आने वाले महिला श्रद्धालुओं के साथ बच्चों के सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है। मातृत्व विश्राम गृह में सैनिटरी पैड, बच्चों के डायपर, बिस्कुट, दूध उपलब्ध कराया जाएगा। महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी इन केन्द्रों पर की जायेगी।
जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्याथी, डीएमएफटी की टीम संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK