पीएलएफआई के दो उग्रवादी लेवी लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

  • 30 हजार रुपये नकद, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र में चल रहे पुल निर्माण कार्य से लेवी वसूली कर रहे पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों की पहचान खूंटी निवासी निखिल मुंडा उर्फ पिन्टू और सुनील सांगा के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लेवी के 30 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्‍त की गई है।

पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि पलामू के रहनेवाले वादी नेयाज अहमद खान के लिखित आवेदन पर पुलिस ने पहले कुडू थाना में 5 फरवरी, 2025 को मामला दर्ज किया था। वादी से पीएलएफआई के नाम पर लेवी की मांग की गई थी। साथ ही व्‍हाट्सएप के माध्यम से संगठन का पर्चा भी भेजा गया था। बाद में लेवी की मांग दोबारा की गई। मांग पूरी नहीं होने पर लावागाई स्थित पुल निर्माण स्थल पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर पीएलएफआई संगठन का पर्चा भी छोड़ा गया।

इस घटना को लेकर कुडू थाना कांड में 21 जून, 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी वादी से लेवी की रकम लेने आने वाले हैं। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (किस्को) वेदांत शंकर के नेतृत्व में छापामारी दल गठित की गई। पुलिस निरीक्षक (लोहरदगा अंचल), थाना प्रभारी (कुडू व जोबांग), तकनीकी शाखा (सैट-78) और सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी कर उग्रवादियों को 30,000 रुपये लेवी की रकम लेते वक्त गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों को 25 जून, 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है। छापामारी दल में वेदांत शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को, सुधीर प्रसाद साहू, पुलिस निरीक्षक, लोहरदगा अंचल, मनोज कुमार, थाना प्रभारी, कुडू, हर्षवर्धन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, जोबांग, कुन्दन कुमार रवानी, अश्विनी कुमार राणा, प्रकाश कुमार, तकनीकी शाखा, सैट-78 एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK