विमान दुर्घटना के मृतकों को सरला बिरला विश्वविद्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

झारखंड
Spread the love

रांची। अहमदाबाद में हुई हृदय विदारक विमान दुर्घटना के मृतकों को सरला बिरला विश्वविद्यालय में 13 जून को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है, जिसने ना केवल उन परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, बल्कि समूचे राष्ट्र को भी शोकाकुल कर दिया है।

कुलपति ने कहा कि बांग्लादेश में एक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हिंसक भीड़ द्वारा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ किए जाने की घटना पर भी उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को यह स्मरण होना चाहिए कि गुरुदेव किसी मजहब या जाति के नहीं, बल्कि एक वैश्विक व्यक्तित्व हैं।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने कहा कि हम सभी की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं, जो इस असीम पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इस दुर्घटना से मर्माहत हैं।

प्रो पाठक ने कहा कि बांग्लादेश में गुरुदेव के पैतृक आवास पर जेहादियों के हमले को उन्होंने कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया। इस हमले की तुलना पहलगाम नरसंहार से करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर मजहबी पहचान को ढाल बनाकर जेहादियों ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।

कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK