सीएमपीएफ के समक्ष कल धरना देंगे सीकेएस के सदस्‍य, ये हैं मांगें

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्देश पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सदस्‍य 24 मार्च को रांची के नामकुम स्थित सीएमपीएफ कार्यालय में धरना देंगे। इसमें सीसीएल से संघ के 1,000 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

संघ के राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मंत्री राजकुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। मौके पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सभी केंद्रीय पदधारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव भी मौजूद रहेंगे।

संघ के सदस्‍यों ने बताया कि सीएमपीएफ द्वारा 727 करोड़ रुपैया राइट ऑफ करने का निर्णय लिया है। यह मजदूरों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है। इसका विरोध किया जा रहा है। इसे डीएचएफएल से वसूल कर पुन: जमा करने सहित अन्‍य मांग की जा रही है।

ये है मांगें