रांची : एक पखवाड़ा में 700 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा का चल रहा रक्तदान पखवाड़ा 22 जून, 2025 को संपन्न हुआ। 8 जून से शुरू हुए इस पखवाड़े में मंच ने प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

मंच ने 15 दिनों में 27 रक्तदान शिविर लगाए, जिसमें 713 लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। भविष्य मे भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। साथ ही, 300 से अधिक लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

इस पखवाड़े में रांची के सेवा सदन एवं हेल्थ पॉइंट ब्लड सेंटर एवं उनकी पूरी टीम का सहयोग एवं साथ मिला। मंच के रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल सभी रक्तदान शिविर मे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे। मंच के सदस्यों ने भी उनका पर साथ दिया।

मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया के कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकुंज पोद्दार, कोषाध्यक गौरव काबरा, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया, प्रांतीय महामंत्री दीपक गोयनका, प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय रक्तदान संयोजक पिंकेश खंडेलवाल, शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों एवं अन्य युवा सदस्यों ने अपना बहुमुल्य समय एवं योगदान दे कर इस विशेष आयोजन को सफल बनाने मे अपना सहयोग दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK