
रांची। जनवादी लेखक संघ (जलेस) के रांची जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर 8 जून को अपराजिता मिश्रा की अध्यक्षता में आभासी बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से डॉ किरण, डॉ जमशेद कमर, वीना श्रीवास्तव, नजमा नाहिद, फिरदौस जहां, यास्मीन लाल, सुधीर पाल, रामदेव बड़ाइक, सैयद गुफरान अशरफी, गुलाम अरजक और एमजेड खान शामिल हुए। सम्मेलन के आयोजन को लेकर अपने विचार रखे।
तय हुआ कि 22 जून को 10 बजे से लालपुर स्थित होटल सिटी पैलेस में ज़िला सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र प्रतिनिधि सत्र 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस सत्र में सचिव का प्रतिवेदन एवं आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद जलेस की जिला कमेटी का निर्वाचन किया जाएगा।
दूसरा सत्र 2 बजे से विचार गोष्ठी का होगा। इस सत्र में जनवाद की चुनौतियां और रचनाकार विषय पर वीना श्रीवास्तव, नजमा नाहिद और डॉ अशरफ अली पेपर प्रस्तुत करेंगे। ज़ालिब वतनी लिखित काव्य संग्रह (उड़ान) और यास्मीन लाल की कविता संग्रह का लोकार्पण किया जाएगा।
तीसरा सत्र मुशायरा सह कवि सम्मेलन का होगा। इस सत्र की अध्यक्षता सैयद गुफरान अशरफी करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK