- शिक्षकों की कमी पर जताई गई चिंता
चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कराईकेला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कांतिलाल समाड़ की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं छात्रों द्वारा स्वागत गान से हुई।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा, लंडूपादा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति और शिक्षा प्रेमी दिग्विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका नूर बागे ने बताया कि विद्यालय को +2 में उन्नत किया गया है, लेकिन शिक्षकों की भारी कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर छात्र मकरध्वज नायक को जिला टॉप टेन में सातवां स्थान लाने पर सम्मानित किया गया। तीरथ जामुदा ने विद्यालय संस्थापक स्व. गौरी शंकर दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की।
अभिभावक दिग्विजय सिंह ने भी जल्द ही अधिकारियों से मिलकर समस्या समाधान की बात कही। भवन निर्माण में देरी और कमरे की कमी पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में नशा निषेध दिवस पर सभी ने नशा न करने का संकल्प लिया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की उपस्थिति रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK