- समयबद्धता के साथ जांच रिपोर्ट मिलने से बेहतर इलाज संभव
- मरीजों का ससमय बेहतर इलाज एवं जांच सभी की जिम्मेवारी
- इमरजेंसी के मरीजों की इलाज एवं जांच में बरतें पूरी तत्परता
- आयुक्त ने किया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण
पलामू। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर संसाधन उपलब्ध है। सिटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न प्रकार के रक्त परीक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट है। अस्पताल में उपलब्ध इन बेहतर संसाधनों का लाभ यहां आने वाले मरीजों को मिलने से स्वस्थ पलामू की परिकल्पना साकार होगा। इसके लिए यहां आने वाले मरीजों का ससमय इलाज एवं जांच केन्द्रों द्वारा जांच संबंधी रिपोर्ट समयबद्धता से मिलने से बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। इसके लिए यहां कार्यरत चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को समन्वय के साथ मरीजों के इलाज के लिए सेवा भावना रखनी होगी। मरीजों का ससमय बेहतर इलाज एवं जांच सभी की जिम्मेवारी है, इसे सभी अत्यावश्यक समझें। ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने कही। वे आज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सदर अस्पताल) का निरीक्षण कर रहे थे।
आयुक्त ने सभी को अस्पताल में आ रहे मरीजों का ससमय इलाज करने, जांच केन्द्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को जांच संबंधी रिपोर्ट शीघ्रताशीघ्र देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट समय से मिल जाने से चिकित्सकों को इलाज में सहूलियत होगी। वहीं मरीजों को खतरे से बाहर निकाला जा सकता है। जांच के लिए मरीज अस्पताल से बाहर जाने को मजबूर नहीं होंगे। उन्होंने इमरजेंसी के मरीजों की इलाज एवं जांच में पूरी तत्परता बरतने का आदेश दिया।
आयुक्त ने जांच कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को रात्रि में भी (24 घंटे) जांच की व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि इमरजेंसी में आए मरीजों का ससमय जांच के बाद इलाज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच में विलंब होने से मरीजों को खतरा होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सभी की जिम्मेवारी है।
आयुक्त विभिन्न वार्डों/विभागों की गहणता से निरीक्षण किया और वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका सभी ख्याल रखें। उन्होंने मेडाल के जांच केन्द्र, रक्त जांच केन्द्र, एक्स-रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड केन्द्र आदि का भी निरीक्षण किया।
इसके अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट, प्रसूति एवं स्त्री रोग ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, चाइल्ड ओपीडी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, प्रसूति ऑपरेशन कक्ष परिसर, मैटरनिटी वार्ड, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट एवं जीएनएम कॉलेज भवन में अवस्थित मेडिसिन ओपीडी, नेत्र ओपीडी, जेनरल सर्जरी, ऑर्थो ओपीडी, न्यूरो सर्जरी विभाग, कॉर्डियोलॉजी आदि विभागों, वार्डों एवं ओपीडी का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
आयुक्त ने नेत्र ओपीडी में अपना नेत्र जांच भी कराया। उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने भी आंख जांच कराई। उन्होंने गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत चेटे गमहरिया निवासी कोरवा जनजाति की बेलवंती देवी से एवं अन्य मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। बेलवंती की डिलेवरी हुई है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आयुक्त ने एस.एन.सी.यू में एडमिट नवजात बच्चों को भी देखा। विशेषकर 700 ग्राम के शिशु के स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी। नवजात शिशुओं का केयर कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकित्सकों से नवजात बच्चों के संबंध में कुशलक्षेम जाना एवं उनका विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा भावना को सराहा।
आयुक्त ने भर्ती मरीजों के लिए नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को मेन्यू के अनुसार, समय के साथ पौष्टिक नाश्ता खाना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वृहत निरीक्षण के पूर्व उन्होंने अधीक्षक कार्यालय में मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, अधीक्षक, डीपीएम, हॉस्पिटल मैनेजर आदि के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई, जांच आदि सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य पी.एन महतो, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल सिंह, अधीक्षक डॉ. अजय कुमार, डॉ. आरके रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य, हॉस्पिटल मैनेजर सुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK