जल कर जमा करने के लिए लाभुकों को प्रेरित करें : डॉ ताराचंद

झारखंड
Spread the love

  • जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बुधवार को की। इसमें एमआइएस को-ऑडिनेटर द्वारा जनजीवन मिशन अंतर्गत मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम, सिंगल विलेज क्लस्टर स्कीम, पीएम जनमन अंतर्गत लाभुकों के घरों में टैप कनेक्शन, पीवीटीजी स्कीम, एसटी-एससी के लिए संचालित योजनाओ में टैप वाटर की सुविधा, डीएमएफटी, एससीए व आईटीडीए अंतर्गत संचालित योजनाओं में वाटर कनेक्शन आदि की समीक्षा की गई।

ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा गांवों में जल कर जमा करने के लिए लाभुकों को प्रेरित किये जाने का निर्देश दिया गया। इसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, शिक्षक, गांव में कार्यरत सरकारी कर्मी, प्रमुख, उप प्रमुख आदि को भी इसमें शामिल करें। जलजीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं का कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि अन्य जिलों की तर्ज पर यहां भी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण करायें। हर घर जल सर्टिफिकेशन में सर्टिफिकेशन का कार्य पूर्ण करें। पीएमजनमन अंतर्गत जहां वाटर कनेक्शन नहीं है, वहां सुविधा उपलब्ध कराएं। जल्द पूरी हो सकने वाली योजना को पूर्ण कराएं। स्कूलों में जहां टैप कनेक्शन नहीं हैं, वहां टैप कनेक्शन दें। पीएचईडी कार्यपालक अभियंता प्रतिदिन अपनी अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करें, ताकि कार्य में तेजी जा सके। खराब जल मीनार को ठीक करायें।

हैंडपंप रिपयेरिंग में जल्द कार्यादेश दें। सिंगल विलेज स्कीम में पाईप की लंबाई का ब्यौरा पोर्टल पर जल्द पूरा अपलोड करें। जो भी लंबित कार्य हैं उसे पूर्ण करें। आवासों में टॉयलेट की सुविधा के लिए मनरेगा अंतर्गत उनका जॉब कार्ड बनवा कर उन्हें मानव दिवस सृजन का लाभ दें, ताकि योजनाएं पूर्ण हो सकें। डेढ् माह में सभी वन स्टार गांव को फाइव स्टार में की श्रेणी में लायें।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK