जोहार स्पोर्ट्स क्लब के 10 दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन

झारखंड
Spread the love

रांची। मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में रांची जोहार स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। समर कैंप में शामिल प्रतिभागियों ने आज अंतिम दिन समापन समारोह में पिछले दिन कैंप में लिए प्रशिक्षण का प्रदर्शन नेट बॉल का मैच खेलकर एवं योग के विभिन्न आसन का प्रदर्शन अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के बीच किया।

समर कैंप के पहले दिन जहां बच्चों को नेट बॉल खेल के बारे में जानकारी दी गई। वही पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पौधरोपण किया। पहले दिन से आठवें दिन तक बच्चों को योग और नेटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया गया, वहीं 9वां दिन सभी बच्चों को ट्रैकिंग पर ले जाया गया।

बीते कल समारोह में शामिल मुख्य अतिथि डॉक्टर महुआ माजी सांसद राज्यसभा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और अच्छे भविष्य के लिए निरोग शरीर का रहना अत्यंत आवश्यक है। ओ तभी संभव है, जब आप योग करें और खेल में निरंतरता रखें।

विशेष अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने समारोह में शामिल सोहराय पेंटिंग के प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उनको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद आश्वासन दिया। अतिथि पार्षद सुनील कुमार यादव ने कहा कि जब मैं समर कैंप का शुभारंभ के दिन आया था, तब केवल बच्चों को देखा था, पर आज समर कैंप के अंतिम दिन वही बच्चे खिलाडी बन गए हैं योग में कम समय में ज्यादा सिख गए या काफी सुखद अनुभूति है।

अतिथि राजकिशोर ने कहा कि सीसीएल द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। आज समर कैंप के समापन समारोह में आकर बच्चों की प्रतिभा को देखने का अवसर मिला। मैं आज आयोजक से आग्रह करता हूं कि आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहें मैं ट्रस्ट एवं जोहार स्पोर्ट्स क्लब के साथ एक अभिभावक के रूप में खड़ा हूं और अच्छे काम के लिए हर संभव सहयोग करूंगा।

किरण मारिया तिरु ने कहा कि संस्था ट्रस्ट और जोहार स्पोर्ट्स क्लब से जुड़ने का एवं इनके कार्य को देखने का मौका मिला। इसे काफी प्रसन्नचित हूं। स्वयंसेवी संस्था ट्रस्ट अध्यक्ष प्रदीप रवि ने कहा कि जितना समर्थन बच्चों को जोहार स्पोर्ट्स क्लब के मेंबर और कोच ने प्रशिक्षण दिया। बच्चों को जीरो से हीरो बनाया। इसके लिए सभी मेंबर और कोच बधाई के पात्र हैं एवं उनकी कार्य कुशलता को दर्शाता है।

योग एवं खेल के प्रति समर्पण साफ-साफ दिखता है। मैं जोहार स्पोर्ट्स क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं इनके हर इवेंट में सहयोग करने का आश्वासन देता हूं। समारोह को झारखंड बोल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, भूपेंद्र नाथ राम ने भी संबोधित किया। बच्चों को योग का प्रशिक्षण देने वाली योग शिक्षिका श्रीमती गायत्री कुमारी एवं शिक्षक अनिमेष गोप द्वारा मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह की अध्यक्षता जोहार स्पोर्ट्स क्लब की अध्यक्ष सुश्री सुमन टोप्पो ने किया। मंच संचालन पंकज टोप्पो ने और धन्यवाद ज्ञापन जोहार स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पिंटू कुमार दास ने दिया। समर कैंप सह सोहराय पेंटिंग प्रशिक्षण को सफल बनाने में रेस्ट संस्था के अध्यक्ष प्रदीप रवि, सचिव राकेश रवि, सदस्य अंजलि सिंह, शीला तिर्की, विनय कुमार दास, जोहार स्पोर्ट्स क्लब के बालक कोच पंकज टोप्पो, फिटनेस कोच आकाश कुमार राय, बालिका कोच तारा तिर्की, लालू कुमार, मेघा कुमारी, जुली केरकेट्टा,रानी कुमारी, सुषमा टोप्पो का विशेष योगदान रहा।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj