अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में ICAI ने विविध कार्यक्रमों का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रांची ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम ‘संतुलित जीवन के लिए योग’ को ध्यान में रखते हुए शाखा ने योग के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत लेखन प्रतियोगिता से हुई। इसका विषय ‘संतुलित जीवन के लिए योग’ था, जिसमें सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। योग के लाभों पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रचनात्मकता के साथ अपने संदेश प्रस्तुत किए, जो कि योग के सार्वभौमिक महत्व को दर्शाते हैं।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण योग प्रशिक्षण शिविर रहा। इसका संचालन स्वर्णीय योग की संस्‍थापक श्रीमती शिल्‍पी जैन ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम की विधियों का प्रशिक्षण दिया। जीवन में योग को अपनाने के लाभों पर प्रकाश डाला। यह सत्र विशेष रूप से तनाव प्रबंधन, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संतुलन पर केंद्रित रहा।

मौके पर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम समाज में जागरुकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह आयोजन ना केवल पेशेवरों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रयास था, बल्कि समाज को ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के वैश्विक संदेश से भी जोड़ने का माध्यम बना।

इन कार्यक्रमों में रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्दर भारती, सीए दिलीप कुमार और काफी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ सीए विद्यार्थियों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK