रांची में इस साल कोरोना से पहली मौत, मचा हड़कंप, सरकार ने दी ये सलाह

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आई है, मंगलवार (10 जून 2025) को कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। 44 वर्षीय मरीज का इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। 

बताया गया है कि मरीज कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनकी सांसें आखिरकार थम गईं। 

झारखंड में इस साल कोविड-19 से यह पहली मौत है। पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में कोरोना संक्रमण के तीन नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव सक्रिय केस की संख्या सात हो गई है। 

इस वर्ष राज्य में कोविड का सबसे पहला केस 25 मई को रांची में सामने आया था। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया था। इसके बाद 20 दिनों के दौरान राज्य में कोविड के 15 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं।

राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से राज्य के लोगों से यथासंभव कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार और कोविड से संबंधित किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर लोगों से जांच कराने और चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम की तैनाती के आदेश दिए थे, हालांकि ऐसी कोई व्यवस्था अब तक देखी नहीं गई है। 

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj