- गोस्सनर कॉलेज में निवेश जागरुकता पर विशेष कार्यशाला का आयोजन
रांची। गोस्सनर कॉलेज में ‘निवेश जागरुकता कार्यक्रम’ का आयोजन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में 26 जून को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को निवेश के प्रति जागरूक करना और उन्हें भविष्य की वित्तीय योजना के लिए तैयार करना था।
इस कार्यक्रम में प्रदीप के चटर्जी और तेजस पारेख ने बतौर विशेषज्ञ भाग लिया। दोनों ही विशेषज्ञ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) से जुड़े हैं। इस क्षेत्र में गहरा अनुभव रखते हैं। प्रदीप के चटर्जी पिछले 20 वर्षों से निवेश क्षेत्र में सक्रिय हैं। एक वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वहीं तेजस पारेख एक निजी कंपनी के संस्थापक हैं। युवा निवेशकों को मार्गदर्शन देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में दोनों विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता, निवेश के माध्यम, जोखिम प्रबंधन, स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली और म्यूचुअल फंड्स जैसे विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे युवा विद्यार्थी कम आय में भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। लम्बे समय में आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रभारी प्रो. श्यामलेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन हुआ। कार्यक्रम में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. अजय कुमार भी मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया। निवेश को लेकर अपने संदेहों के समाधान के लिए विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आईक्यूएसी की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने भी आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में वित्तीय जागरुकता युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम उन्हें सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK