
- जिला प्रशासन की स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति एक संवेदनशील पहल
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। जिला प्रशासन द्वारा संचालित जनस्वास्थ्य संरक्षण अभियान के तहत घाघरा प्रखंड की सारंगों पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में फाइलेरिया से पीड़ित लाभार्थियों के बीच विशेष देखभाल किट का वितरण 5 जून को किया गया। यह आयोजन पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग और पीरामल फाउंडेशन के समन्वित सहयोग से संपन्न हुआ।
फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों की स्वास्थ्य चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए उपायुक्त गुमला के निर्देश पर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई, जिसका उद्देश्य रोगियों को आवश्यक स्वच्छता सामग्री उपलब्ध कराना एवं उन्हें सही देखभाल की जानकारी देना था। वितरित किट में साफ-सफाई एवं घरेलू देखभाल से संबंधित आवश्यक वस्तुएं सम्मिलित थीं, जो रोग प्रबंधन में सहायक होंगी।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत मुखिया राजेश बराईक द्वारा स्थानीय भाषा में लाभार्थियों को किट के उपयोग, स्वच्छता के महत्व तथा रोग प्रबंधन की विधियों की सहज और प्रभावशाली जानकारी दी गई।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजय लोहार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आवांजलिन कुजुर, सहायक नर्सिंग दाई निभा टोप्पो, कौशल्या कुमारी एवं सहिया पुष्पा देवी, सुनीता देवी और जगमनी देवी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK