उपायुक्त डॉ ताराचंद ने किया पेशरार प्रखंड का दौरा

झारखंड
Spread the love

  • भारी बारिश के उपरांत उत्पन्न हुई स्थिति का लिया जायजा
  • लावापानी जलप्रपात पहुंचे, ग्रामीणों की समस्याओं को जाना
  • भारी बारिश के बाद जलप्रपात की ओर नहीं जाने की सलाह

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद शुक्रवार को पेशरार पहुंचे। पेशरार मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने प्रखंड के पेशरार, मदनपुर, दुग्गु, चैनपुर, केरार आदि गांवों का दौरा कर क्षेत्र में हुए भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लिया। इसमें पेशरार मुख्यालय से जोड़ने वाले पहुंच पथों, पुल-पुलिया के भी निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी पेशरार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारी बारिश से अगर किसी प्रकार की क्षति क्षेत्र में हुई हो तो उसका प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिए।

ग्रामीणों से पूछी उनकी समस्याएं

उपायुक्त विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत पेशरार पंचायत स्थित लावापानी जलप्रपात पहुंचे जहां उन्होंने जलप्रपात का अवलोकन किया। साथ ही, मुख्य पथ से लावापानी जलप्रपात तक के पहुंच पथ, सीढियां, पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जा सकने वाली सुविधाओं व अन्य संभावनाओं पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।

योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

उपायुक्त लावापानी जलप्रपात के पास रहने वाले व वहीं अपना जीवन-यापन करने वाले स्थानीय लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, आवास योजनाओं, पेंशन योजनाओं, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, राशन कार्ड से संबंधित समेत महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, लावापानी जलप्रपात के पास पर्यटकीय सुविधाओं की संभावनाओं पर आवश्यक निर्देश दिए। लावापानी में पर्यटकों की सुरक्षा व संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को विशेष निर्देश दिए।

नियमित रूप से विद्यालय भेजें

उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत कर अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे जाने की अपील की। साथ ही, कहा कि बच्चों को सुरक्षित रूप से विद्यालय भेजें। कोशिश करें कि बारिश के बाद बच्चों को जलप्रपात की तरफ बिल्कुल नहीं भेजें। घर पर ही सुरक्षित रखें। भारी बारिश के बाद ग्रामीणों को जलप्रपात की ओर नहीं जाने की सलाह दी।

एसडीपीओ सहित ये अधिकारी मौजूद

आज इस अवसर पर एसडीपीओ किस्को वेदांत शंकर,प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अंचल अधिकारी पंकज कुमार,  एनडीसी अभिनीत सूरज समेत अन्य पदाधिकारी व पेशरार प्रखंड व अंचल के कर्मी उपस्थित थे।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK