पलामू। जिले के बटाने डैम से जुड़ी योजना को पुनर्जीवन करने की दिशा में कार्य तेज़ कर दिया गया है। इसी कड़ी में समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बटाने रिवर एको सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत डीपीआर तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में बटाने डैम से बटाने बैराज और बटाने बैराज से झारखंड बॉर्डर तक दो डीपीआर बनाने पर सहमति बनी।
डीपीआर बनाने में वन विभाग, वाटरशेड डेवलपमेंट, मनरेगा, माइनर एवं मेजर इरिगेशन डिपार्टमेंट से जुड़े अभियंता कार्य करेंगे। यह डीपीआर अभी प्राथमिक स्तर का होगा, जिसे बाद में विशेषज्ञों की सलाह लेने के पश्चात अंतिम रूप से तैयार किया जायेगा। उन्होंने सभी तकनीकी विभाग से जुड़े अभियंताओं को आपस में बेहतर को-ऑर्डिनेशन में रहने की बात कही।
इसके पूर्व पीपीटी के माध्यम से उपायुक्त को नदी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा बहु-आयामी योजनाएं तैयार किये जाने सहित अन्य कई पहलुओं के संबंध में अवगत कराया गया। इसके अलावे उपायुक्त ने इस कार्य में भू-अर्जन से प्रभावित हो रहे अवार्डी को ससमय भुगतान करने को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी, छतरपुर हरिहरगंज एवं नौडीहा बाजार के अंचल अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK