‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रतिनिधिमंडल का लंदन में भारतीयों ने किया भावुक स्वागत

दुनिया
Spread the love

  • एक भावनात्मक क्षण : एकता, देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प का प्रतीक

लंदन। यह केवल एक राजनयिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि वह क्षण था जिसने हर प्रवासी भारतीय के हृदय को गहराई से झकझोर दिया। जैसे ही सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत से आया ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल लंदन पहुंचा, वैसे ही पूरे प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भावपूर्ण और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया। यह शोकग्रस्त लेकिन दृढ़ राष्ट्र की आवाज़ को दुनिया तक पहुंचाने का एक पवित्र अभियान है।

यह प्रतिनिधिमंडल न केवल पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों के दुःख को लेकर आया, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों की अडिग इच्छाशक्ति को भी अपने साथ लेकर आया। उन्होंने ब्रिटिश मंत्रियों, सांसदों, थिंक टैंक्स और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर एक स्पष्ट संदेश दिया, “भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा।”

प्रतिनिधिमंडल में रवि शंकर प्रसाद (भा.ज.पा.), डग्गुबाती पुरंदेश्वरी (भा.ज.पा.), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव गुट), गुलाम अली खटाना (नामांकित सांसद), अमर सिंह (कांग्रेस), समीक भट्टाचार्य (भा.ज.पा.), एम.जे. अकबर (पूर्व केंद्रीय मंत्री), पंकज सरन (पूर्व राजदूत) शामिल थे।

इन नेताओं की यह यात्रा राजनीति के लिए नहीं, बल्कि सत्य, न्याय और शांति के लिए है। यह केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक, आध्यात्मिक और राष्ट्र के प्रति समर्पण से प्रेरित है।

इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने वालों में कुलदीप सिंह शेखावत, अध्यक्ष– ओएफबीजेपी यूके एवं सह-संयोजक– ओएफबीजेपी यूरोप, प्रशांत कुमार, संयोजक – ओएफबीजेपी यूके (बिहार एवं झारखंड) और श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, ब्रिटेन में भारत की सांस्कृतिक राजदूत एवं सामुदायिक नेत्री शामिल थे।

कुलदीप सिंह शेखावत जी ने भावुक शब्दों में कहा,     “ऑपरेशन सिंदूर केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अन्याय के विरुद्ध भारत की आत्मा की पुकार है। यह प्रतिनिधिमंडल हर देश में उन माताओं की प्रार्थनाएं लेकर जाता है, जिन्होंने अपने बेटे खो दिए, उन परिवारों का दर्द लेकर चलता है जिन्हें आतंकवाद ने तोड़ दिया। हम प्रवासी न केवल समर्थन करते हैं, बल्कि इस दर्द, गर्व और संकल्प को पूरी तरह से साझा करते हैं।”

प्रशांत कुमार ने कहा, “हम भारत के वे बेटे-बेटियाँ हैं जो विदेश में रहते हैं, पर हर शहीद के परिवार का दर्द हमारे हृदय में है। ऑपरेशन सिंदूर हमारी सामूहिक गर्जना है-आतंकवाद के खिलाफ। यह हमारा वादा है अपने वतन से कि हम भले ही भौगोलिक रूप से दूर हों, पर हमारा दिल भारत के साथ धड़कता है – और हम हमेशा प्रहरी बने रहेंगे।”

श्रीमती लक्ष्मी कुमारी ने कहा, “आतंकवाद से महिलाओं ने सबसे अधिक पीड़ा सही है – मांओं ने बेटे खोए, पत्नियों ने पति, बहनों ने भाई। एक भारतीय नारी के रूप में, मैं हर उस आवाज़ में शामिल हूँ जो शांति, न्याय और एकता के लिए उठ रही है। अब चुप रहना विकल्प नहीं है। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी – यूके भारत सरकार और विदेश मंत्रालय के इस ऐतिहासिक एवं संवेदनशील वैश्विक अभियान की गहरी सराहना करता है। ब्रिटेन और यूरोप में बसे प्रवासी भारतीय केवल दर्शक नहीं हैं – वे जागरूक, सक्रिय और भारत माता के प्रति अपने प्रेम को बार-बार सिद्ध कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK