
गणपतलाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हारिश बिन ज़मां के निर्देश पर गुरुवार को चैनपुर चौक पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल चालकों की जांच एवं मार्गदर्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह के नेतृत्व एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष के सहयोग से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान 25 से 30 मोटरसाइकिल चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन, हेलमेट पहनने, वैध दस्तावेज रखने, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे अनिवार्य कागजातों की अनिवार्यता के संबंध में जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा टीम द्वारा मौके पर रोड सेफ्टी काउंसलिंग भी की गई। चालकों को बताया गया कि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग ना केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की जान बचाने में भी सहायक होता है।
जांच के क्रम में वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिन चालकों के पास आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं थे, उनके विरुद्ध परिवहन अधिनियम के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की गई। इस दौरान 39 हजार रुपये की दंड राशि वसूली की गई।
ज्ञात हो कि बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ₹1000, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ₹5000, बीमा रहित वाहन पर ₹2000, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना ₹1000 और बिना वैध स्वामित्व दस्तावेज के वाहन संचालन पर ₹5000 तक का जुर्माना निर्धारित है।
मौके पर मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, मंटू रवानी, प्रिंस कुमार एवं पुलिस बल भी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK