सोम नदी में डूबने से 3 भाई-बहनों की मौत, तीनों के शव बरामद

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान के खेरवाड़ा उपखंड के लराठी गांव से दुखद घटना सामने आई है, जहां तीन भाई-बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे अपनी भैंस को ढूंढने के लिए घर से निकले थे, लेकिन सोम नदी की गहराई उनके लिए जानलेवा साबित हुई।

ग्रामीण ललित कुमार बोडात ने बताया कि लराठी गांव के गबार फला क्षेत्र में रहने वाले दिनेश पुत्र गला बोडात के तीन बच्चे अपनी भैंस की तलाश में घर से निकले थे। इन बच्चों में 15 वर्षीय निरमा (कक्षा 10), 13 वर्षीय खुशबू (कक्षा 7) और 11 वर्षीय कल्पेश (कक्षा 6) शामिल थे।

तीनों बच्चे जब सोम नदी के किनारे पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी भैंस नदी के दूसरी तरफ चली गई है। पुल न होने के कारण तीनों ने नदी में उतरकर किनारे-किनारे दूसरी तरफ जाने का फैसला किया। हालांकि, नदी की अचानक बढ़ी गहराई में तीनों बच्चे डूब गए।

ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत बचाव का प्रयास किया। हालांकि अंधेरा होने के कारण रात में तलाश कार्य संभव नहीं हो सका। सुबह ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने मिलकर नदी से तीनों बच्चों के शव निकाले।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj