देश की बेटियों को ट्रोल किया जाना बेहद शर्मनाक: कुलविंदर

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रदर्शन करने वाले नापाक तत्वों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कैसा शौर्य है, जहां बेटियों को ट्रोल किया जाता है, उनकी मर्यादा का हनन होता है?

अधिवक्ता के अनुसार पहलगाम में सैन्य अधिकारी की निर्मम हत्या हुई और उनकी विधवा पत्नी हिमांशी नरवाल ने जैसे ही हिंदू-मुसलमान की बजाय प्रधानमंत्री से न्याय मांगा, तो उनके लिए जिन शब्दों का प्रयोग ट्रोल आर्मी ने भारत में किया, दुनिया के किसी देश में कोई भी नागरिक विधवा बेटी के लिए उन शब्दों का प्रयोग करने की कल्पना नहीं कर सकता।

पहलगाम नृशंस हत्याकांड के बाद पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना ने कार्रवाई की और जब सरकार ने तय किया संघर्ष विराम कर दिया जाए। इसकी घोषणा विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सरकार के निर्देश पर की।

ट्रोल गैंग सरकार को घेरने की बजाय विदेश सचिव की बेटी की मर्यादा पर सवाल खड़े करते नजर आए। हद तो तब हो गई जब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश दुनिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने आतंकवादी की बहन उन्हें बता डाला।

अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार सुप्रीम कोर्ट अपने कई फसलों में केंद्र सरकार को आदेश दे चुका है, सारे देश के पुलिस पदाधिकारी को भी आदेश दे चुका है कि जो भी जाति धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी है। ऐसे ट्रोल गैंग के खिलाफ भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।  

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK