‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा को समर्पित निकाली तिरंगा यात्रा

झारखंड
Spread the love

  • हजारों देशभक्तों ने वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

चाईबासा। भारत माता के वीर सपूतों की शौर्यगाथा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को नमन करते हुए चाईबासा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा सुपलसाईं चौक से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक तक निकाली गई, जहां हजारों की संख्या में देशभक्त नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया।

यात्रा की शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। चिलचिलाती धूप में भी लोगों का उत्साह कम नहीं था। हर उम्र, वर्ग और समुदाय के लोग इस देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन में शामिल हुए।

यात्रा के समापन पर वीर सैनिकों का सम्मान किया गया। शहीद राम भगवान कर्केटा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान यह सशक्त संदेश भी दिया गया कि “ऑपरेशन सिंदूर स्थगित है, समाप्त नहीं, भारत की आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी।”

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव नीरज संदवार, जिला अध्यक्ष संजय पांडे सहित सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, लायंस क्लब, उरांव समाज, तुरी समाज, विश्वकर्मा समाज, बंगाली सेवा समिति, जायंट्स ग्रुप समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK