तेज प्रताप यादव की ‘लव स्‍टोरी’ में आया नया मोड़, जानें पूरा मामला

बिहार देश
Spread the love

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेज प्रताप यादव की ‘लव स्टोरी’ में नया मोड़ आ गया है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपनी लव स्‍टोरी का सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया था। इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई थी।

12 साल पुराना रिश्ता

तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ रिश्ते में हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ जो तस्वीर में नजर आ रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैंब बहुत दिनों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से अपने दिल की बात आप सबों के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आपलोग मेरी बात समझेंगे।’

पोस्ट किया डिलीट

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने महज 10 मिनट में इसे डिलीट कर दिया और फिर से वही पोस्ट किया। कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।

एक्‍स पर ये लिखा

तेज प्रताप यादव ने ल‍िखा है क‍ि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्‍वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे।

अनुष्का यादव कौन हैं?

अनुष्का यादव बिहार की रहने वाली हैं। उसका भाई आकाश यादव एक समय छात्र राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे, जिन्हें बाद में तेजस्वी यादव ने पद से हटा दिया था। बताया जाता है कि अनुष्का और तेज प्रताप की मुलाकात आकाश यादव के माध्यम से हुई थी।

पहली शादी पर विवाद

तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। हालांकि, यह विवाह लंबे समय तक नहीं चला। तेज प्रताप ने उसी वर्ष तलाक की अर्जी दायर की थी, जो अब तक लंबित है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

तेज प्रताप के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने उन्हें शादी करने की सलाह दी, जबकि अन्य ने उनकी पहली पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ हुए व्यवहार पर सवाल उठाए।

वायरल तस्वीरें

सोशल मीडिया पर एक करवा चौथ की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें तेज प्रताप और अनुष्का यादव एक साथ नजर आ रहे हैं। इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों ने शादी कर ली है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK