
पटना। हैरान कर देने वाली खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है, जहां पुलिस वालों ने ही जब्त शराब गायब कर दी। घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गयी है।
दरअसल, पटना के पाटलिपुत्र थाने के एक सब-इंस्पेक्टर और दो एएसआइ को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
तीनों पर केस दर्ज कर लिया गया है। जब्त शराब को लापरवाही से रखने का आरोप तीनों पर है। मामला शराब की जब्त बोतलों को गायब करने का है।
शनिवार को पाटलिपुत्र थाने के एक सब इंस्पेक्टर व दो एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है। इनमें सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी व एएसआइ पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं। इन तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
साथ ही इन तीनों पर एफआइआर दर्ज की गयी है। आशा पर शराब को लापरवाही से रखने का आरोप है। एएसआई राजेश पर शराब गायब करने व उसमें सहयोग करने का आरोप पंकज पर है।
बताया जाता है कि शराब की एक खेप एक सप्ताह पहले बरामद की गयी थी। इसे आशा ने बरामद किया था। उसे थाने में रख दिया। इसके बाद उन्होंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने शराब की बोतलों की जांच जब्ती सूची से की तो कम पाया।
इसके बाद मालखाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, तो पता चला एएसआई राजेश ने शराब की बोतल गायब की थी और पंकज वहां पर था।
मामला सिटी एसपी मध्य तक पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने जांच की और मामला सही पाया। उनके निर्देश पर तीनों के खिलाफ में केस दर्ज करने के बाद निलंबित कर दिया गया।
पंकज थाने में मुंशी हैं। डीएसपी विधि व्यवस्था टू ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj